
हरिगढ़ में योग सम्मेलन की तैयारियां तेज
योग सम्मेलन को सफल बनायें हरिगढ़वासी: सुनील शास्त्री
अलीगढ़। दुबे के पड़ाव स्थित सीताराम मंदिर पतंजलि कार्यालय पर रविवार को भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विपिन बिहारी एवं किसान प्रभारी दयाशंकर आर्य द्वारा मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउण्ड में होने वाले योग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पतंजलि पदाधिकारियों को जुट जाने को कहा और कार्यों के निर्वहन करने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। हर कार्य के अलग-अलग प्रभारियों को विस्तार की जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया।
इस दौरान भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिओम सूर्यवंशी, युवा भारत जिला प्रभारी मनोज झा, किसान जिला प्रभारी बिजेंद्र सिंह बाल्यान, युवा भारत सह जिला प्रभारी लोकेश पचौरी, महानगर अध्यक्ष रविकर आर्य, जिला संवाद प्रभारी वीरेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, संजय शर्मा, विष्णु, मनोज, गंगाराम, चंद्रपाल, सूरज शर्मा, प्रवेश, श्याम सुंदर शर्मा, देवराज, हरिओम यादव, प्रवीन अग्रवाल, बॉबी शर्मा, शेर सिंह आर्य, सोशल मीडिया जिला प्रभारी नितेंद्र, जतिन शर्मा, मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता आदि रहीं।