दिल्ली नगर निगम के महापौर और उपमहापौर के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई
नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होंगे
दिल्ली नगर निगम के महापौर और उपमहापौर के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं. दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होंगे. महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है. ये चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली नगर निगम के महापौर एवं उपमहापौर का चुनाव दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में किया जाएगा. मौजूदा वक्त में दोनों पद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के पास है.दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 26 अप्रैल 2024 को कराए जाने की घोषणा के बाद इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. ये चुनाव दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में होंगे. महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक का आयोजन शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को सुबह 11:00 बजे अरुणा आसफ अली सभागार में किया जाएगा.
18 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुरुवार 18 अप्रैल 2024 है. इस संदर्भ में नामांकन निगम सचिव के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं. दिल्ली नगर निगम के महापौर का पद तीसरे वर्ष के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में अनुसूचित जाति से जीतकर आए पार्षद को ही ये पद मिल सकता है.गौरतलब है कि एमसीडी का कार्यकाल 5 साल के लिए होता है, जबकि मेयर का कार्यकाल एक साल का ही होता है. वर्तमान में मेयर डॉ. शैली ओबरॉय का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिसके बाद अब दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जाना है.