दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां में तैयारी जुट गई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर का मुकाबला होने वाला है
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां में तैयारी जुट गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर का मुकाबला होने वाला है. इन सबके बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का अन्य पार्टी में आना जाना भी लगा हुआ है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोगों के वोट पाने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय लोगों से मिल रहे हैं
दिल्ली न्याय यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करके दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने 14वें दिन झंडा फहराने के बाद पालम विधानसभा के वाल्मीकि मंदिर, पालम गांव से न्याय योद्धाओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कांग्रेस समर्थको और क्षेत्रीय लोगों से मिले.इस दौरान देवेंद्र यादव दिल्ली के 365 गांव के खाप पंचायत के प्रतिनिधियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करने के साथ दिल्ली के गांवों के भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया.
देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आप पर जमकर बरसे
इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा दिल्ली के गांवों में रहने वाले लोगों की समस्या बीते 11 वर्षों में बढ़ी है. क्योंकि यहां पहले की तुलना में आबादी बढ़ रही है और सुविधाएं पहले की तुलना में काफी कम हो चुकी है.भूमि अधिग्रहण दिल्ली के ग्रामीण गांवों में अहम समस्या है, भूमि अधिग्रहण करके सरकार न तो उचित मुआवजा देती है और न ही डीडीए की पॉलिसी के मुताबिक अन्य सुविधाओं के हकदार हमारे किसान भाइयों को कुछ मिल रहा है. अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए दोनों ही सरकार बुरी तरह से असफल साबित हुई है.दोनों सरकार की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण दिल्ली की कुछ जगहों के लोगों को नरकीय हालात में जीना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, झुग्गियों, गांवों, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग मोदी जी और केजरीवाल के झूठे वादे से परेशान हो चुके हैं. दिल्ली न्याय यात्रा को जिस प्रकार दिल्ली वालों का प्यार और सहयोग मिल रहा है कांग्रेस पार्टी निश्चित ही दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने के लिए स्थायी हल निकाले.