अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन
पीड़ित छात्रा संत सार स्कूल जीटी रोड अलीगढ़ द्वारा स्कूल में हो रहे उत्पीड़न को लेकर बीएसए से की शिकायत
Aligarh | Virendra Singh Riport | अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर आज पीड़ित छात्रा संत सार स्कूल जीटी रोड अलीगढ़ को लेकर हुई प्रेस वार्ता में छात्र के पिता अविनाश शर्मा एवं माता जी तुलसी शर्मा सम्मिलित हुई।
अभिभावक एसोसिएशन के प्रभारी अनुराग गुप्ता द्वारा बताया गया की पुत्री अविनाश शर्मा को लेकर संत सार स्कूल मैं उत्पीड़न की शिकायत उन्होंने बी एस ए को की जिसमें यह कहा गया की स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षिका के द्वारा उनकी पुत्री को लगातार मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है इस शिकायत के बाद विद्यालय के द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर छात्रा के पिता के खिलाफ तहरीर दी गई जिसमें छात्रा के पिता को जांच में निर्दोष पाया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्र के दिए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्य ही कमेटी गठित कर 3 दिन में जांच कर आख्या देने को कहा गया लेकिन पिछले 20 दिन में इस कमेटी के द्वारा कोई भी जांच नहीं की गई ।
यह भी संज्ञान में आया है की संस्कार पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई से एफिलेशन नहीं है। इसकी जांच भी की जानी चाहिए।
यह भी यह भी पता चला है , कि इस स्कूल में b.Ed (अनिवार्य) की हुई शिक्षिकाएं भी नहीं है।
संगठन के सदस्य पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूल के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगी । प्रेस वार्ता में उपस्थित अविनाश शर्मा तुलसी शर्मा हरि किशन वार्ष्णेय पुष्पेंद्र जादौन आदि उपस्थित थे