सीतापुर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा

10 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पात्रता सूची

सीतापुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। 10 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पात्रता सूची में छह से अधिक सदस्यों वाले लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक का अपना उपचार करा सकता है।

उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें। जिससे किसी भी विशेष परिस्थिति मेंं उसका उपयोग किया जा सके। इस योजना से हाल ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पात्रता सूची में छह या छह से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी जोड़ा गया है। ऐसे परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है, जिनमें केवल वरिष्ठ नागरिक ही सदस्य हैं। ऐसे नये सदस्यों का कार्ड बनाने पर अधिक जोर है41930 लोगों ने लिया लाभ
कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि जिले में कुल 11 निकाय हैं। इनमें छह से अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी वाले और वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 99704 लाभार्थी हैं। जिनमें से करीब 25 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जिले के सभी 11 निकायों में 65 स्थानों पर कैंप लगाएं जाएंगे। यह कैंप जिला चिकित्सालय सहित सभी शहरी पीएचसी, कोटे की दुकान, सीएचसी और नगर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। जिले के 41930 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार का लाभ लिया हैविशेष परिस्थिति में करें प्रयोग
प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। वह शीघ्र ही अपना कार्ड बनवा लें। जिससे किसी विशेष परिस्थिति में इसका उपयोग किया जा सके।
डॉ. राजशेखर, डिप्टी सीएमओ/नोडल अफसर आयुष्मान भारत

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!