उत्तरप्रदेश

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया.

नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शपथ ली.

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया. नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शपथ ली. वाराणसी के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन किया और शपथ ली.पीएम ने एस राजलिंगम के समक्ष कहा- मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं. सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारते के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखता हूं और मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा.काल भैरव के किए दर्शन इसके अलावा नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इसके पहले काल भैरव की पूजा-अर्चना कर पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंचे. पीएम मोदी गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे.

वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया. पीएम मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तेज धूप के बीच भी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ ही नामांकन में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.पीएम ने नामांकन से पहले किया रोड शो
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा कि पीएम मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके तमाम सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां एकत्रित हुए हैं, यही अभाव विपक्ष में देखने को मिलता है.आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है. नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है. (IANS इनपुट के साथ)

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!