अलीगढ़

जल जीवन मिशन की योजना का निरीक्षण करने अलीगढ़ पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे

हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान चीफ इंजीनियर और अधिशासी अभियंता को जमकर फटकारा - 

अलीगढ़  नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने रविवार को खैर तहसील के हसनपुर जरैलिया गांव में जल जीवन मिशन की योजन का निरीक्षण किया। इस दौरान जरैलिया गांव के निवासी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी प्रताप सिंह, जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, जल निगम के चीफ इंजीनियर, अधिशासी अभियंता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रमुख सचिव ने जरैलिया गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि अब उनके गांव में पानी की समस्या कभी नहीं होगी। सरकार शुद्ध पानी देने के लिए संकल्पकृत है। बहुत सारे गांव में पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। जिन गांव में खारे पानी की समस्या है वहां लगातार कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। दिसम्बर 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल की सप्लाई देने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रमुख सचिव गांव वालों की ओर से कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।इससे पहले कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने जल निगम के चीफ इंजीनियर और अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि योजना के कार्य की प्रगति धीमी रही तो अधिकारियों की खैर नहीं। उन्होंने एक-एक कर तीनों एजेंसियों पीएनसी, जेएमसी और आयन एक्सचेंज से कार्य प्रगति प्राप्त की। तीनों एजेंसियों की धीमी कार्य प्रगति को देखते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे तो एफआईआर और जेल जाने के लिए तैयार रहें। अगली समीक्षा बैठक के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य सुधारने के लिए अगले 10 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अब प्राविधान किया गया है कि पाइप लाइन बिछाये जाने के लिए सडक को तोडा नहीं जायेगा बल्कि कटाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी काटी गयी सडकों को पुराने और वास्तविक स्वरूप में भी लौटाया जाए।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा में पाया गया की एजेंसी पीएनसी द्वारा 655 गांव में 418 परियोजनाएं संचालित है। 395 पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। 23 स्थानों पर खारे पानी की समस्या है। समीक्षा में पाया गया की 418 परियोजनाओं में 2,52,911 संयोजन के सापेक्ष 1,35,639 संयोजन हो चुके हैं। जेएमसी द्वारा बताया गया कि 159 के सापेक्ष 151 कर पूर्ण हो चुके हैं। 8 में खारे पानी की समस्या है। एजेंसी द्वारा 63000 संयोजन के सापेक्ष कुल 36000 संयोजन हुए हैं। आयन एक्सचेंज द्वारा बताया गया कि 155 के सापेक्ष 153परियोजनाओं में बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रमुख सचिव ने ऐजेंसीवार मानव शक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि किसी भी ऐजेंसी द्वारा एक तिहाई से अधिक लेवरनहीं लगाया गया है। उन्होंने कडी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि मानव शक्ति एवं तकनीक को बढाकर जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी या एजेंसी किसी गलतफहमी में न रहे, लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम में स्थापित ओवर हैड टेंक का भी मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन भी कियायोजनाओं के निरीक्षण के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव और जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह भी रहे मौजूद प्रमुख सचिव हसनपुर जरैलिया गांव में ग्रामीणों से मिले और योजनाओं की प्रगति का जायजा भी लियाहसनपुर जरैलिया निवासी वर्तमान में आयकर आयुक्त प्रताप सिंह द्वारा विद्यायल में निर्मित दो कक्षा कक्षों का उनकी माता महादेवी ने किया लोकार्पणनमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव ने तहसील खैर के ग्राम हसनपुर जरैलिया पहुंच विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया इस दौरान प्रमुख सचिव ने गांव के कम्पोजिट विद्यालय में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात एवं संवाद किया और विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम में पाइप पेयजल योजना वर्ष 2017-18 में स्वीकृत हुई थी। 100किलो लीटर की क्षमता वाला ओवरहैड टैंक स्थापित है। 280 घरों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में दो कक्षा कक्ष की स्थापना अपनी निजी धनराशि से कराया जाना हम सभी के लि प्रेरणादायी है। उन्होंने आयकर आयुक्त प्रताप सिंह की माता जी को प्रणाम करते हुए कहा कि धन्य है वह माता जिन्होंने प्रताप सिंह को जन्म दिया। सचिव डाॅ बलकार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जनहित के कार्य समाज का मार्ग प्रशस्त करते हैं। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम ंिसंह ने शासन से पधारे उच्चाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामवासियांे के द्वारा सम्पर्क मार्ग एवं कुछ अन्य विकास कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा। निदेशक कोल इंण्डिया एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख शशि सिंह ने कहा कि सीएसआर फण्ड से ग्राम में आवश्यकतानु

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!