अलीगढ़

मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयों में हुए कार्यक्रम

हस्ताक्षर अभियान, गोष्ठी, भाषण व रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

अलीगढ़ – स्वीप अभियान के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय इगलास में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्यउप प्राचार्यमुख्या अनुशासन अधिकारी एवं मोदीनगर विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर शिव कुमार ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपना मत सोच-समझकर डालना चाहिए। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने किया।

 

          मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय गभाना में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ0 कालूराम व महाविद्यालय स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने मतदान के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को बताते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं 01 जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूर्ण कर रहे हैं वह वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। महाविद्यालय में भाषण एवं रंगोली का भी आयोजन किया गया। छात्राओं ने रंगोली बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ डॉ0 नेत्रपालडॉ0 दीपशिखाडॉ0 सरिता रानीडॉ0 रामबीर सिंहडॉ0 दीपक अग्रवालडॉ0 संदीप गुप्ताडॉ0 संजय सिंहडॉ रामेंद्र रमण शर्माडॉ0 कामिनीडॉ0 अमित सिंहडॉ0 दीपक चौधरीअवनीश कुमार व छात्र-छात्राओं में वैशालीमोहिनीरूपलशिवानीसुधामोनिकासीमानीलमजीतेश मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!