बाल दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम
बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए

मोहनपुरा
बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। संविलयन विद्यालय बेरी में बच्चों के मध्य गीत, कविता एवं अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी सुधा सिंह पत्नी आर बी सिंह उर्फ डॉ महेंद्र सिंह तथा पुत्र कुलदीप सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष यू पी जेल्स एसोसिएशन द्वारा शील्ड तथा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सभी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री और टॉफी चॉकलेट आदि वितरित की गई।
इसके अतिरिक्त सभी शिक्षकों को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अंजलि यादव, अध्यापक अमिता यादव, रामलखन परिहार, सुनील कुमार सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री राधा रानी एवं वंदिता माथुर सहित जयपाल, पवन कुमार, लाजपत, शिव कुमार माथुर, सूर्यांश ठाकुर, सपना कुमारी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
कस्बा मोहनपुरा के अदिति चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रभात भेरी निकालकर एकजुटता का संदेश दिया। एस बी डी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। वहीं मास्टर कंप्यूटर सेंटर पर बच्चों में मध्य टॉफी और चॉकलेट वितरित की गई।



