अलीगढ़

अभियोजन के अधिकारियों ने पुलिस को पढ़ाया कानून का पाठ, जनता को मिलेगी सहूलियत

जागरूक पुलिस बल ही नयी न्याय प्रणाली का मजबूत स्तंभ

अलीगढ़ : अभियोजन निदेशालय के तत्वावधान में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान-2.0 के तहत जिले की पुलिस लाइन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर निदेशक अभियोजन अलीगढ़ परिक्षेत्र नवीन कुमार दुबे ने की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन संतोष कुमार एवं ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सदन लाल भी उपस्थित रहे।  अभियोजन अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक पीड़ित केंद्रित, पारदर्शी और त्वरित बनाना है। डिजिटल साक्ष्यों को विधिक मान्यता मिलने से जांच प्रक्रिया और सुदृढ़ होगी और जनता को न्याय प्राप्ति में सहूलियत होगी।  अपर निदेशक अभियोजन श्री दुबे ने कहा कि पुलिस, अभियोजन और न्यायिक तंत्र की संयुक्त समझ और सहभागिता से ही इन कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। उन्होंने कहा कि जागरूक पुलिस बल ही नयी न्याय प्रणाली का मजबूत स्तंभ बनेगा। संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री संतोष कुमार ने बताया कि नए कानूनों में अपराध की परिभाषा, प्राथमिकी पंजीकरण, जांच प्रक्रिया और पीड़ितों के अधिकारों में कई सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को इन बदलावों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि जनता को शीघ्र और न्याय संगत सेवा मिल सके।इसी क्रम में अभियोजन अधिकारियों की टीम ने विवेकानंद प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन महाविद्यालय, गौरई में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को तीनों नये आपराधिक कानूनों के महत्व से अवगत कराया गया   इस दौरान अभियोजन अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय, विजयपाल और सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती विनती कुमारी ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से कानूनों की उपयोगिता समझाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज में विधिक साक्षरता बढ़ाने और नयी न्याय प्रणाली को जनोपयोगी बनाने का सशक्त माध्यम है। अभियोजन विभाग का यह प्रयास न केवल पुलिस और अभियोजन तंत्र के बीच समन्वय को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि जनता को न्याय की दिशा में वास्तविक सहूलियत भी प्रदान कर रहा है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!