8 वर्ष पूर्व प्रतिमा विसर्जन को लेकर आन्दोलन कर रहे
वाराणसी में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था
8 वर्ष पूर्व प्रतिमा विसर्जन को लेकर आन्दोलन कर रहे लोगों पर वाराणसी में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था
I पुलिस के इस लाठीचार्ज के विरोध में वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने वाराणसी में प्रतिकार यात्रा निकाली थी जिस पर 81 लोगों के साथ साथ श्री अजय राय जी पर भी मुक़दमा कायम किया गया था I अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उस मामले में 81 लोगों के विरुद्ध तो मुक़दमा वापस ले लिया लेकिन अजय राय जी विरुद्ध मुक़दमा अभी भी कायम है I प्रदेश सरकार की इस दौहरी नीति के विरोध में हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्री विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मा० राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम प्रथम को दिया I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपनाये हुई है भाजपा सरकार इतनी डरी हुई है कि जिससे भी उसे चुनौती मिलने की आशंका हो उसे झूठे और बेबुनियाद मामलों में फंसाती है I श्री अजय राय के विरुद्ध मुक़दमा वापस न लेकर सरकार ने अपना रवैया दर्शा दिया है लेकिन हम कांग्रेसजन सरकार की किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं I हम सरकार से मांग करते हैं कि अजय राय जी के ख़िलाफ़ मंघडंत मुक़दमे को तत्काल वापस लिया जाये अन्यथा समस्त कांग्रेसजन प्रदेश सरकार के विरुद्ध भारी आन्दोलन करेंगे I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में श्रीमती माया गुप्ता, शबाना बेगम, सुशील गुप्ता, ठाकुर सोमवीर सिंह, ज़हूर खान, शाहिद खान, गोपाल मिश्रा, आनंद बघेल, नवेद खान, बिजेन्द्र सिंह बघेल पार्षद, साबिर अहमद, डूंगर सिंह, संजय यादव, अजय बघेल, अब्दुल रियाज़, विनेश कुमार सिंह, मोहम्मद अनवार, कृष्ण कान्त सिंह, पिंकू बघेल, बाबू खान, बिरजू भाई, एजाज़ अल्वी, तेजवीर सिंह बघेल, रईस ग़ाज़ी, आमिर जमील, सत्तो गोस्वामी, रज़िया बेगम, नसरीन, गुडिया बेगम, जुबैर खान, चरण सिंह, पप्पू सिंह, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता भी थे I