हाथरस

अभद्र टिप्पणी पर बनिया व्यापारी समाज में भरा आक्रोश, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, लगाए ऊर्जा मंत्री माफी मांगों के नारे

व्यापारी समाज पर जिस प्रकार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है इसके विरोध में आज तमाम व्यापारी और वैश्य समाज के लोग अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी युवा

हाथरस। बनिया व्यापारी समाज पर जिस प्रकार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है इसके विरोध में आज तमाम व्यापारी और वैश्य समाज के लोग अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी युवा महासभा एवं अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में इकट्ठे हुए जहां ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के विरोध में नारे लगाए गए ए.के. शर्मा माफी मांगो माफी मांगो के नारे के उपरांत वैश्य व्यापारी समाज ने योगी सरकार से मांग की की तत्काल ऐसे मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की युवा महासभा की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य,महा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ललतेश गुप्ता एवं महिला राष्ट्रीय सचिव कृष्णा गुप्ता व तरुण पंकज ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री के द्वारा व्यापारी और वैश्य समाज को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की गई है वह वास्तव में नींदनिय है और और पूरा व्यापारी वैश्य समाज के दिल में आज आकोंश है या तो ऊर्जा मंत्री माफी मांगे अन्यथा समाज योगी सरकार से मांग करता है कि तत्काल ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें और यदि ऐसा नहीं होता है तो इसका परिणाम प्रदेश की और देश की भाजपा सरकार को झेलना पड़ेगा जो वैश्य व्यापारी समाज सरकार चलता है दिन-रात मेहनत करके सरकार को टैक्स देता है इस व्यापारी समाज को प्रदेश के मंत्री के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाती है इस अपमान को वैश्य व्यापारी समाज नहीं भूलेगा और इसका तीखा जवाब दिया जाएगा इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष फेडरेशन,बीना गुप्ता एडवोकेट,चंदन दोबाराबोल,दीपक रफी,योगेश वार्ष्णेय,संजीव वाष्र्णेय,लोकेश अग्रवाल ,मोहन वार्ष्णेय ,वासुदेव आदि मौजूद थे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!