अलीगढ़

संस्कार भारती बृज प्रांत के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय चित्रकला कार्यशाला संपन्न 

संपूर्ण बृज प्रांत से 150 से अधिक कलाकारों ने कला संबंधी बारीक से बारीक जानकारी को किया आत्मसात

कला एवम साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक  ने बताया कि दिनांक 16 जून 2024 दिनांक रविवार को स्थानीय एस जे डी पब्लिक स्कूल में ब्रजप्रान्त स्तरीय चित्रकला  की एक दिवसीय संगीतमयी  कार्यशाला , प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण बृज प्रांत के संस्कार भारती से जुड़े लगभग 150 से अधिक कलासाधको ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कला की बारीकियों को सीखा । इस अवसर पर लगी रंगोली भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । इस प्रांतीय चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा , एस जे डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम शर्मा ने फीता काटकर किया । मंचासीन अतिथियों में संस्कार भारती के प्रांतीय  कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल , प्रांतीय महामंत्री शशांक तिवारी , प्रमुख समाजसेविका लाजेश शेखर सर्राफ , किशोर कुमार एडवोकेट , प्रांतीय संरक्षक राजाराम मित्र ,  अनिल नवरंग , विशन चंद्र वार्ष्णेय , गिनीशा  वार्ष्णेय , दिनेश मित्तल , डा राजेश अग्रवाल , प्रदीप बालजीवन , प्रांतीय मंत्री अनिल राज गुप्ता ,  प्रांतीय चित्रकला प्रमुख डा इंदिरा अग्रवाल , प्रांतीय  नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा का स्वागत जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , महानगर महामंत्री रुचि गोटेवाल , महानगर कोषाध्यक्ष राकेश हरि वार्ष्णेय आदि ने पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर किया । निशा वार्ष्णेय , खुशबू वार्ष्णेय  , रुचि गोटेवाल एवम मंजू वार्ष्णेय ने संस्कार भारती का ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती भारते नव जीवन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डा सुनीता गुप्ता , अनिल राज गुप्ता , रुचि गोटेवाल ने संयुक्त रूप से किया ।  संस्कार भारती बृजप्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल  ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार भारती हमेशा से ही चित्रकला के क्षेत्र में कार्य करती आई है , संस्कार भारती चित्रकला के क्षेत्र में कलासाधकों के माध्यम से कला की सेवा कर रही है । कलासाधकों की प्रतिभा को स्थापित करने एवम उनमें कला भावना को और अधिक जाग्रत करने के लिए संस्कार भारती बृजप्रांत के सानिध्य में  होने वाली चित्रकला कार्यशाला और प्रदर्शनी कला के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी । इस कार्यशाला से प्रेरणा लेकर अन्य सभी विधाओं की भी कार्यशालाएं शीघ्र से शीघ्र लगाई जाएंगी । कार्यशाला की मुख्य संयोजिका डा इंदिरा अग्रवाल ने बताया कि  इस कार्यशाला में अलीगढ़ के साथ साथ आगरा , मथुरा , बरेली , एटा , लखनऊ , अतरौली , पीलीभीत , मुज्जफ्फरनगर  से आए हुए कलासाधकों ने अपनी तूलिका के माध्यम से कैनवास पर जीवंत चित्र बनाए ।  सामाजिक समरसता एवम योग पर आधारित इस कार्यशाला में भगवान श्री राम , आदियोगी , भगवान श्रीकृष्ण , नरेंद्र मोदी जी , योग गुरु बाबा रामदेव जी के साथ साथ योग से संबंधित कई चित्र एक से बढ़कर एक बने जिनको काफी सराहा गया ।
इस कार्यशाला में  चित्रकला के क्षेत्र में बारीक से बारीक एवम उपयोगी जानकारी कलासाधको को प्राप्त हो यह उद्देश्य इस कार्यशाला का रहा जो काफी सफल रहा  । इस कार्यशाला में 15 वर्ष से 20 वर्ष आयु वर्ग में शौर्य शर्मा , भूमिका कश्यप , 20 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग में राधिका वार्ष्णेय , निर्मल कुमार , संध्या कुमारी एवम 25 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रवीण सैनी डा प्रयाण कुलश्रेष्ठ , प्रो बिंदु अवस्थी आगरा को क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय पुरूस्कार प्रदान किए गए । लखनऊ से आए कमलेश्वर शर्मा जी को स्पेशल पोट्रेट के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एडवोकेट अनिल राज गुप्ता ने अपने जादू के करतबों से सबको हैरान कर दिया ।
कार्यशाला में मुख्य रूप से  डा इंदिरा अग्रवाल , डा सुनीता गुप्ता , भुवनेश आधुनिक , अनिल राज गुप्ता , राकेश हरि वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , ख्यालीराम वार्ष्णेय , उषा वार्ष्णेय  , विपिन राज गुप्ता , मनोज विज्ञापनजी , खुशबू वार्ष्णेय , निशा वार्ष्णेय , मनोज वार्ष्णेय पप्पू , वंशिका वार्ष्णेय , साहित्य तिवारी , कुलदीप सिंह जी , ममता राजपूत , मिंटू डागौर, पिंकी मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!