4 फरवरी को अलीगढ़ में महिला आयोग की जनसुनवाई
4 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा 04 फरवरी को अलीगढ़ में महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई का आयोजन लोक निर्माण अतिथिगृह में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि जनसुनवाई के पश्चात माननीय सदस्य द्वारा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बालिका गृह एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान महिलाओं से संबंधित योजनाओं, सुरक्षा एवं कल्याण व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी महिला आयोग से जुड़े प्रकरणों की जानकारी सहित 4 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई में प्रतिभाग करें।



