समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना पर होगी जनसुनवाई
उक्त अध्ययन कार्य गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर द्वारा शासन से स्वीकृत नियमों के अनुरूप किया गया

अलीगढ़ : धनीपुर हवाई पट्टी विस्तारीकरण योजना से तहसील कोल के प्रभावित 06 ग्राम ईकरी, पिखलौनी, निजामतपुर बोरोना, खानगढ़ी, पनैठी और अलहदादपुर में सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट और सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना के संबंध में जनसामान्य की राय प्राप्त करने के लिए जन सुनवाई निर्धारित की गई है।
विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन अनुभाग-6 एवं नागर विमानन विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रभावित ग्रामों की सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन रिपोर्ट का प्रकाशन एवं जनसुनवाई सुनिश्चित की जानी है। उक्त अध्ययन कार्य गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर द्वारा शासन से स्वीकृत नियमों के अनुरूप किया गया है।
उप जिलाधिकारी कोल महिमा राजपूत ने उक्त जानकारी देते हुए प्रभावित क्षेत्र के हितबद्ध भू-स्वामियों को सूचित किया है कि सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन रिपोर्ट जन सामान्य के अवलोकन के लिए कलैक्ट्रेट स्थित भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कोल कार्यालय एवं प्रभावित ग्राम के ग्राम प्रधान के पास रक्षित है। इसके साथ ही सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन रिपोर्ट की प्रति बेबसाइटwww.aligarh.nic.in तथा नागरिक उड्डयन विभाग की बेबसाइट पोर्टल www.aai.aero पर भी देखी जा सकती है।
एसडीएम ने बताया कि जिले में 08 दिसंबर को पंचायतघर खानगढ़ी में ईकरी की 11 बजे से एवं खानगढ़ी की 11ः30 बजे से जनसुनवाई की जाएगी। इसी प्रकार 09 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय बोरना में पिखलौनी की 11 बजे से एवं निजामतपुर बोरोना की 11ः30 बजे से 10 दिसंबर को अलहदादपुर में अलहदादपुर की 11 बजे से और 11 दिसंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय पनैठी में ग्राम पनेठी की 11 बजे से जनसुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस जनसुनवाई का उद्देश्य प्रभावित ग्रामवासियों को सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना की जानकारी उपलब्ध कराना एवं उनके सुझावों व आपत्तियों का संकलन करना है। उन्होंने आव्हान किया है कि प्रभावित क्षेत्र के समस्त ग्रामीण निर्धारित तिथियों एवं समयानुसार जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



