पिछले दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना गया था. इसके अलावा अंजिक्य रहाणे को जगह नहीं मिली थी. लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ शतक जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोका है. रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 162 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. चेतेश्वर पुजारा के शतक ने शुभमन गिल की बढ़ाई मुश्किलें!साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारत के लिए टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते रहे. अब चेतेश्वर पुजारा के शतक ने शुभमन गिल की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड के खिलाफ शानदार शतक के बाद भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपना दावा मजबूत किया है.
अब तक शुभमन गिल ने 20 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, इस बल्लेबाज ने 31.12 की एवरेज से 1030 रन बनाए हैं. साथ ही इस फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम 2 शतक दर्ज है.चेतेश्वर पुजारा के करयिर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा की एवरेज 43.61 की रही है. टेस्ट करियर में चेतेश्वर पुजारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 35 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा 3 दोहरा शतक बना चुके हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा को जगह नहीं मिली थी, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए पुजारा को चुना जाता है या नहीं.