हाथरस
बाइक से खींचकर युवक को लाठी डंडों से पीटा, जमीन पर गिराकर लात घूसे बरसाए, वीडियो सोशल मीडिया वायरल
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार को हुई इस घटना में आधा दर्जन युवक बाइक से पीड़ित को खींचकर ले गए। हमलावरों ने पहले उसे बाइक से उतार दिया।
जिसके बाद उसे एक प्लॉट में खींचकर ले गए। जहां हमलावरो ने इस युवक को जमीन पर गिराकर लात घूसो और डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित हाथ जोड़कर छोड़ने की विनती करता रहा। लेकिन हमलावरों ने उसकी एक नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो पता चला है कि पिछले दिनों इस युवक से उन लोगों की कहासुनी हुई थी। इसी के चक्कर में उसके साथ मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।