हाथरस

पुरदिलनगर संकुल की समता प्रतियोगिता सम्पन्न

पुरदिलनगर संकुल के अंतर्गत भैया-बहनों एवं आचार्यों की समता प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस। पुरदिलनगर संकुल के अंतर्गत भैया-बहनों एवं आचार्यों की समता प्रतियोगिता का आयोजन (मंगलवार) को दोपहर 12:30 बजे से 4:00 बजे तक सरस्वती विद्या मन्दिर, पुरदिलनगर में अनुशासित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने सभी निर्णायक बन्धुओं का पटका पहनाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में राजवीर सिंह (एडवोकेट), जिला मंत्री — जन शिक्षा परिषद, हाथरस, राजेश कुमार चैचाणी (प्रबंधक) तथा श्रीनिवास सिंह (जिला प्रमुख) की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्रतियोगिता में पुरदिलनगर संकुल के 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें शिशु वर्ग प्रथम, बरसोली व जिरौली कला ने द्वितीय बाल वर्ग में कचौरा व भिशी मिर्ज़ापुर प्रथम , पुरदिलनगर द्वितीय रहे । सभी विजेता भैया-बहनों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार, चिंताराम, योगेन्द्र सिंह, रिंकू चौहान, राजवीर शर्मा सहित अनेक प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में अनुशासन, समानता, सहयोग एवं सामाजिक समरसता जैसे गुणों का विकास होता है।
सभी प्रधानाचार्यों, आचार्यों एवं प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम पूर्ण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

 

मनोज शर्मा की रिपोर्ट हाथरस

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!