धार्मिक
पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी, 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है
पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी, 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा. आइये जानते हैं क्यों रखा जाता है पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत, जानें वजह.पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. साल 2024 में पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी, 2024 रविवार के दिन पड़ेगी. साल में पुत्रदा एकादशी का व्रत दो बार आता है.
पहला पौष माह में दूसरा सावन के महीने में.पुत्रदा एकादशी का व्रत अक्सर महिलाएं या विवाहित जोड़े रखते हैं. जो पति-पत्नी संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं. वो लोग इस व्रत को करते हैं. पुत्रदा एकदाशी का व्रत विष्णु जी के लिए रखा जाता है.व्रत का पालन करने से भगवान विष्णु सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. साथ ही इस व्रत को पूरे नियमों के साथ रखने से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के साथ-साथ संतान की समस्याओं के निवारण के लिए भी किया जाता है. इसीलिए इस व्रत को करते समय पूरे नियमों का पालन करें.पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 22 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन आप सुबह 07.14 मिनट से लेकर 9.21 मिनट के बीच व्रत का पारण कर सकते हैं. साथ ही 22 जनवरी को द्वादशी तिथि शाम 7.51 मिनट पर समाप्त होगी.