अलीगढ़

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए  

सर्वाधिक प्रकरण लंबित रहने पर भारतीय स्टेट बैंक कासगंज के जिला समन्वयकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों की अलग से होगी बैठक

अलीगढ़  शासन से प्रत्येक माह मंडलस्तर पर उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंडलस्तरीय उद्योग बंधु बैठक कराए जाने के निर्देश हैं। इसी क्रम में माह दिसंबर की मंडल स्तरीय उद्योग बंधु बैठक मंडलायुक्त अलीगढ़ रविंद्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। जिलास्तर से उद्यमियों के अनिस्तारित प्रकरणों पर मंडलस्तरीय उद्योग बंधु बैठक में चर्चा की जाती है। बैठक में मुख्य रूप से आईटीआई रोड औद्योगिक आस्थान को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क को ठीक करनेऔद्योगिक आस्थान में साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की सुचारू रूप से व्यवस्था कराए जाने पर चर्चा की गई।अपर आयुक्त नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जेल तिराहे से आईटीआई रोड पुलिस चौकी तक आने वाली सड़क को उच्चीकृत किया जाएगा। मंडलायुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त नगर निगम और औद्योगिक आस्थान के औद्योगिक संगठन से यह अपील की गई कि औद्योगिक आस्थान के रखरखाव के लिए बनाई गई औद्योगिक सहकारी समिति के समन्वय से औद्योगिक आस्थान में साफ सफाईस्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरणों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लोक निर्माण विभाग के दो प्रकरण समय सीमा के उपरांत निस्तारित किए जाने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि भविष्य में निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करें।जिला उद्योग केंद्र कार्यालय द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की समीक्षा में यह पाया गया कि कासगंज की प्रगति बहुत खराब एवं कम होने से मंडल की प्रगति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जनपद कासगंज की भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में सर्वाधिक आवेदन पत्र लंबित पाए जाने पर मंडलायुक्त द्वारा भारतीय स्टेट बैंक कासगंज के जिला समन्वयक और क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को पृथक से समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए गए।बैठक में मंडल के चारों जनपदों के उपायुक्त उद्योगअग्रणी जिला प्रबंधकउपनिदेशक उद्यानसहायक निदेशक सूचना सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। औद्योगिक संगठनों की ओर से लघु उद्योग भारती के गौरव मित्तलऔद्योगिक आस्थान से प्रेम बिहारी वैश्य और ताला नगरी से चंद्रशेखर शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!