गौआश्रय स्थलों का गुणवत्तापरक संचालन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
डीएम ने की गौ आश्रय स्थलों से सम्बन्धित अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय गौ आश्रय स्थलों से सम्बन्धित अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि गौआश्रय स्थलों का गुणवत्तापरक संचालन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, इससे किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी ने जिले के सभी स्थायी एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों में की जा रहीं आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। डीएम ने गौवंश संरक्षण, सहभागिता और आश्रय स्थलों के निरीक्षण में अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले खण्ड विकास अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुये उत्तरोत्तर प्रगति करने के निर्देश दिये। डीएम ने गौवंश संरक्षण, सहभागिता व निरीक्षण कार्य में संतोषजनक प्रगति करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी लोधा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के भी निर्देश दिये।डीएम ने तहसीलदार खैर विकास खण्ड टप्पल के ग्राम पखोदना में वृहद गौसंरक्षण केंद्र के निर्माण के लिए भूमि को जल्द से जल्द हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य आरंभ हो सके। आश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाहों व गोचर भूमियों पर अधिक से अधिक चारा उत्पादन कराने के के साथ सम्बद्ध चारागाहों से कब्जा हटवाने के भी निर्देश दिये।बैठक में जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, जिला पंचायतराज अधिकारी यतेन्द्र सिंह के साथ ही समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।



