किसानों के मसीहा राघव का भोजीपुरा हॉस्पिटल बरेली में हुआ निधन।
जननायक सम्राट ब्यूरो चीफ अलीगढ़
कासगंज/मोहनपुर निवासी भगवान सिंह राघव का निधन भोजीपुरा बरेली के अस्पताल में दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को हुआ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गॉव मोहनपुर लाया गया जहाँ दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ कर दिया गया ।आपको बतादे राघव जी प्रधानाध्यापक पद से सेवा निवृत्त होने के बाद किसान यूनियन में काम करने लगे शिक्षक रहकर भी राघव जी ने दूसरों की भलाई के लिए समर्पित रहने वाले रिटायर्ड होने के बाद किसानों के मसीहा कहलाने वाले ,किसानों की आवाज बुलंद करने वाले जिले के सबसे बड़े किसान नेता भगवान सिंह राघव अब इस दुनिया से अलविदा हो गए राघव जी रहे न रहे लेकिन उन्हें लोग उनके कार्य करने के तरीके से हमेशा याद रक्खेंगे। राघव जी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जनपद एटा में रहे थे उस समय जिला कासगज एटा में ही विलय था कई वर्ष किसान यूनियन के अध्यक्ष पद पर रहे वर्तमान किसान यूनियन के अध्यक्ष संजय प्रजापति ने अंतिम संस्कार पर उपस्थित लोगों को बताया कि किसानों की आवाज राघव जी द्वारा हमेशा बुलन्द रहती थी वो आवाज अब हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गई हमने एक जांबाज किसानों के नेता को हो दिया उसकी भरपाई अव होना बमुश्किल होगी किसानों के स्तम्भ कहें जाने वाले नेता के अंतिम संस्कार में किसान यूनियन के अध्यक्ष संजय प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग व ग्रामीण क्षेत्र के बहुत तादाद में लोग एकत्रित हुए।जय जवान, जय किसान के नारों के साथ ही राघव जी ब्रम्हलीन हो गए।