लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव प्रचार
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ख़बरें आई, जिसका कुछ ही घटों में उन्होंने खंडन कर दिया
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ख़बरें आई, जिसका कुछ ही घटों में उन्होंने खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि वो तो निजी काम से गए स्मृति ईरानी से मिलने गए थे, जिसे लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भाजपा पर तंज कसा हैं. नेहा सिंह राठौर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें तो बिना बताए ही भरी दोपहरी में भाजपा में खींच लिया गया. नेहा राठौर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘ये सब क्या देखना पड़ रहा है भाई! इस भाई को भरी दोपहरी – दिन दहाड़े – बिना बताये भाजपा में खींच लिया गया.’
नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी पर कसा तंज भोजपुरी गायिका ने कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि की बात को दोहारते हुए आगे लिखा, “मैं किसी काम से सांसद जी (स्मृति ईरानी) से मिलने गया था. वहां मुझे पटका पहनाकर तस्वीर खींच ली गई और फिर बताया गया कि मैंने BJP जॉइन कर ली है. मैं इस खबर का खंडन करता हूं. मैंने BJP जॉइन नहीं की है. मैं कांग्रेस में ही हूं.”चुनाव के बीच बड़ी संख्या में नेताओं का इस पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच गुरुवार को अमेठी से राहुल गांधी के करीबी नेता विकास अग्रहरि के भाजपा ज्वाइन करने की ख़बरें आईं. इसके साथ ही उनकी एक तस्वीर भी मीडिया में आई जिसके केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र उनके गले में भगवा पटका पहनाते दिख रहे हैं. ये खबर तेज़ी से मीडिया में फैल गई लेकिन कुछ ही घटों में कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि ने इनका खंडन कर दिया. उन्होंने कहा, मीडिया में जो भी चल रहा है मैं उसका खंडन करता हूं कि मैं बीजेपी ज्वाइन करने नहीं गया था. मैं अपनी सांसद जी (स्मृति ईरानी) के पास निजी काम के लिए गया था. लेकिन, मुझे नहीं पता था कि वहां पर एक पटका या गमछा पहना कर ये बता दिया जाएगा कि आप बीजेपी में शामिल हो गए. विकास अग्रहरि ने कहा, मैं इन सभी बातों का पूरी तरह खंडन करता हूं, मैं कतई कहीं बीजेपी में नहीं गया हूं. मैं कांग्रेस में था..कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.