अलीगढ़ में स्क्रैप कारोबारी नीरज अग्रवाल के ठिकानों पर छापा
व्यापार मंडल ने जीएसटी अधिकारियों के व्यवहार की निंदा की

अलीगढ़। सेंट्रल जीएसटी टीम ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से स्क्रैप कारोबारी नीरज अग्रवाल के मैरिस रोड रत्नेश पुरम स्थित आवास, गूलर रोड पर फर्म शिव शक्ति ट्रेडर्स व देहली गेट क्षेत्र स्थित स्क्रैप गोदाम जिस कार्रवाई को प्रारंभ किया था, वह रात तीन बजे तक चली। टीम ने कंप्यूटर, लैपटाप का अकाउंट डाटा, कच्चे व पक्के बिल व अन्य दस्तावेजों की जांच की। कारोबारी ने टैक्स जमा किया है। कितना हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।जांच अधिकारियों के अनुसार कारोबारी नीरज अग्रवाल के बेटा उत्कर्ष अग्रवाल के नाम से प्रोपराइटर फर्म शिव शक्ति ट्रेडर्स की कारोबार से जुड़ी गतिविधियों की सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने खुफिया जांच जुटाई। फर्म की आन लाइन व अन्य स्रोत से मिली जानकारी को प्रारंभ में मिले सबूत की जानकारी आयुक्त आगरा सुरक्षा कटियार व असिस्टेंट कमिश्नर डोल्टन फ्रांसिस फोर्ट से साझा की। इसके बाद तीन टीमों ने शुक्रवार को विभाग के सुप्रिटेंडेंट सुनील कुमार के के नेतृत्व में तीन टीमों ने कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापा मारा।



