राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए
आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार का पास प्रतिशत कैसा रहा, किस स्ट्रीम में कितने परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए और लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया या लड़कों ने? इन सभी सवालों के जवाब आप यहां पा सकते हैं.इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में कुल 97.73 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. पिछली साल से तुलना करें तो इस बार का पास प्रतिशत ज्यादा अच्छा रहा. पिछली साल यानी साल 2023 में राजस्थान बोर्ड 12वीं में कुल 95.65 परसेंट छात्रों ने परीक्षा पास की थी.इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. पिछली साल की बात करें तो 2023 में राजस्थान बोर्ड 12वीं में आर्ट्स में कुल 92.35 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. इस बार का रिजल्ट पिछली साल से काफी बेहतर रहा है.
ऐसा गया कॉमर्स का रिजल्ट इस बार आरबीएसई कॉमर्स के नतीजे पिछली साल से कुछ बेहतर रहे हैं. इस बार कुल 98.95 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. जबकि साल 2023 यानी पिछले साल कुल 96.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया था. इस बार तीनों स्ट्रीम में सबसे अच्छे नतीजे कॉमर्स के रहे हैं.
पिछली साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों में पिछली साल लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था. कुल पास प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो पिछली साल यानी साल 2023 में कुल 91.3 फीसदी छात्राएं पास हुई थी जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 89.78 परसेंट गया था. इस बार भी लड़कियों ने ही लड़कों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. इस बार भी लड़कियों ने ही लड़कों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.06 और लड़कों का 90.65 परसेंट रहा है.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- राजस्थान बोर्ड बारहवीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर. इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.
- यहां RBSE 12th Result 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. अब जिस स्ट्रीम का रिजल्ट देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.
- इन्हें डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं.