रमज़ान पर होंगे चाक चौबंद इंतिज़ाम-रात में होगी सफ़ाई व्यवस्था-11 बजे के बाद कचरा फेंकना पड़ेगा भारी
आवारा पशुओं को पकड़ने का चलेगा अभियान-ईदगाह व जामा मस्जिद के आस पास सफाई का विशेष अभियान हुआ शुरू

रमजान की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रमजान के दौरान शहर में साफ-सफाई, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए।अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रमजान के दौरान रात में कचरा उठाने की व्यवस्था के लिए 30 अतिरिक्त टेम्पो लगाए जाएंगे। इससे शहर में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार होगा और लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा।इसके अलावा, अर्बन कंपनी ने रमजान के लिए 30 दिनों में एक विशेष रोड मैप तैयार किया है। इस रोड मैप में शहर में साफ-सफाई, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रमजान के दौरान 11 बजे के बाद सड़क पर कचरा डालना प्रतिबंधित होगा। नगर निगम द्वारा सायं की पारी में अतिरिक्त सफाई की विशेष व्यवस्था कराने के लिये रमजान के अवसर पर परंपरागत पढ़ी जाने वाली नमाज तराबी के बाद मुख्य बाज़ारो व धार्मिक स्थलों से कचरा उठाने के लिये 10 अतिरिक्त ट्रैक्टर 30 फाॅगिग 20 स्पै मशीन व 30 टेंपो टिपर को लगाया गया है। सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश और लीकेज आदि की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 को 24 घंटे कार्यशील रखा गया है। रमज़ान में किसी भी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के बाधित होने अथवा विद्युत बाधा होने पर नगर निगम जलकल प्रागंण में 25 टैंकर पेयजल आपूर्ति के लिये हर समय तैयार रहेगें।अपर नगर आयुक्त ने कहा, “नगर निगम रमजान के दौरान शहर में साफ-सफाई, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने विशेष रणनीति तैयार की है और आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रहने का अवसर मिले।”बैठक में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह अधिशासी अभियंता बिजेंद्र पाल सिंह प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी प्रभारी स्ट्रीट लाइट संजय कुमार अर्बन कंपनी हैड एहसान सैफी, मीडिया सहायक अहसान रब, स्टेनो तरुण पाठक व सभी एसएफआई मौजूद थे।