अलीगढ़

क्षमावाणी महोत्सव पर जैन समाज द्वारा निकाली रथयात्रा

मुनि श्री 108 अनुकरण सागर महाराज के सानिध्य मे सकल जैन समाज की उपस्थिति में दशलक्षण पर्व के समापन

रविवार को जैन समाज द्वारा क्षमावाणी महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। नित्य नियम, पूजन, अभिषेक और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर पंचायत (रजि.) के तत्वावधान मे मुनि श्री 108 स्वयंभू सागर महाराज ,मुनि श्री 108 अनुकरण सागर महाराज के सानिध्य मे सकल जैन समाज की उपस्थिति में दशलक्षण पर्व के समापन पर क्षमावाणी महापर्व रथयात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर में रथयात्रा महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन किया गया। मुख्य रथ पर सौधर्म इंद्र विजय जैन पारस ,सारथी संजय जैन बाटा, खजांची उमेश जैन ,संदीप जैन बाटा ,राजीव जैन पाटनी, इंद्र प्रवीण जैन बाटा,महेंद्र कुमार जैन पांड्या , छोटे रथ पर सारथी नरेंद्र कुमार जैन,इंद्र पवन जैन कलाई वाले,गगन जैन ,मंगल आरती सुरजीत जैन पाटनी परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रीजी को रथ पर विराजमान किया गया उसके उपरांत भव्य रथयात्रा का शुभारम्भ नरेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष ,विजय कुमार जैन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया। बैंड बाजों के साथ भक्ति पूर्वक रथयात्रा श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर से आगरा रोड ,बजरिया, बराई होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर पंचायत पर समाप्त हुई। जगह जगह रथयात्रा का स्वागत एवं रथ की मंगल आरती धर्मप्रेमी बंधुओ ने की। रथयात्रा मे भगवान महावीर के जयकारों ,नृत्य करते हुए भक्तिपूर्वक , महिलाएं भजन गाते हुए भगवान के गुणगान kr रही।इसके पश्चात श्रीजी का जलाभिषेक बड़े मंदिर मे हुआ और जैन समाज के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर क्षमा याचना की और जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मागंते हुए इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम उपरांत सामूहिक भोजन का सभी ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर प्रद्युम्न कुमार जैन ,धर्मेंद्र कुमार जैन पाटनी,जैन ,राजीव जैन ,अजय कुमार जैन हरदुआगंज,ज्ञानेंद्र कुमार जैन ,अरुण कुमार जैन ,कैलाश चन्द्र जैन , ओमप्रकाश जैन ,मयंक जैन ,प्रमेंद्र जैन ,रामकुमार जैन ,मुनेश जैन, रवींद्र जैन ,कुणाल जैन ,पारस जैन,अभिषेक जैन ,अशोक जैन दोषी ,नीरज जैन,प्रकाश जैन समाज के पुरुष महिला बच्चे उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!