भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है
'कश्मीर का हाल भी गाजा जैसा हो जाएगा, फारूक अब्दुल्ला के बयान पर पाकिस्तानियों ने जो कहा वो आपको पढ़ना चाहिए
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (26 दिसंबर) को कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू नहीं हुई तो, कश्मीर का हाल भी गाजा जैसा हो जाएगा. फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर पाकिस्तानियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सना अमजद नामक पाकिस्तानी यूट्यूबर से बात करते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि खुद फारूक अब्दुल्ला जब अहम पदों पर थे तब उन्होंने कभी भी कश्मीर मुद्दे पर गंभीरता से बात नहीं की. उनके मुकाबले में भारत की मौजूदा सरकार और इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने भी पाकिस्तान से बातचीत कर मसले को सुलझाने पर जोर दिया. हालांकि आज उनका कश्मीर को लेकर चिंता दिखाना समझ से परे है.
चुनाव की वजह से ऐसे बयान आते रहेंगे
पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि देश में चुनाव हैं ऐसे में भारत को लेकर कई तरह के बयान अभी सामने आएंगे. नवाज शरीफ का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी शख्स कहता है कि जब उन्हें भी मौका मिला तब उन्होंने भारत के साथ बातचीत की पहल नहीं की और आज चुनाव को देख वे भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि इंडिया में आज के समय में बेहद ही मजबूत हुकूमत है, अगर पाकिस्तान आज के समय में बातचीत के लिए जाता है तो भारत पीछे नहीं हटेगा .