रियलमी भारत में एक नया नार्ज़ो फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रियलमी के इस फोन का नाम Realme NARZO 70x 5G है,
Realme NARZO 70x 5G में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी
रियलमी भारत में एक नया नार्ज़ो फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रियलमी के इस फोन का नाम Realme NARZO 70x 5G है, जिसका एक माइक्रोसाइट पर अमेज़न पर रिलीज कर दिया गया है. इस माइक्रोसाइट के जरिए कई स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.Realme NARZO 70x 5G में एक डुओ टच ग्लास डिजाइन दिया जाएगा, जैसा कि NARZO 70 Pro में दिया गया था. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट AMOLED डिस्पले दिया जाएगा, जो सेंटर्ड पंच होल नॉच और एक साइज़ेबल चिन के साथ आएगा. इस फोन में IP54 सर्टिफिकेशन भी होगा, जो फोन को धूल-मिट्टी और पानी से बचाएगा.इसके अलावा Realme NARZO 70x 5G में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी. इस फोन को 0 से 50% चार्ज करने में 25 मिनट का टाइम लगेगा. इस फास्ट चार्जिंग के साथ इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन की कीमत की ओर भी इशारा किया है.
₹12,000 तक में सबसे तेज फास्ट चार्जिंग
कंपनी ने कहा है कि उनका यह फोन 12 हजार रुपये के अंदर सबसे तेज फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा. इसका मतलब साफ है कि रियलमी अपने इस फोन का बेस वेरिएंट 12,000 रुपये से कम में लॉन्च करेगी.Realme NARZO 70x में फ्लैट डिजाइन वाली स्क्रीन दी जाएगी, जिसके साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP के सेंसर के साथ आ सकता है. इस फोन का बैक कैमरा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में आएगा.अमेज़न पर रिलीज किए गए माइक्रोसाइट में इस फोन का एक स्काई ब्लू कलर वाला वेरिएंट देखने को मिल रहा है. इस फोन के पिछले हिस्से के टॉप सेंटर्ड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस फोन के राइट साइड में पॉवर-बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं, जबकि सेंटर्ड बॉटम में रियलमी नार्ज़ो की ब्रांडिंग दी गई है. रियलमी अपने इस फोन को 24 अप्रैल की दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है, और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया के प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी.