रियलमी जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro को लॉन्च करने वाली है.
फिज़िकल कॉन्टैक्ट के भी डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे
रियलमी जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro को लॉन्च करने वाली है. इस फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme Narzo 70 Pro में एयर जेश्चर फीचर दिया जाएगा. आइए हम आपको इस खास फीचर के बारे में बताते हैं.
एयर जेश्चर वाला रियलमी फोन Realme Narzo 70 Pro के इस क्रिएटिव एयर जेश्चर फीचर की मदद से यूज़र्स इस फोन को टच किए बिना भी बहुत सारे फंक्शन्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 10 से ज्यादा एयर जेश्चर को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से यूज़र्स का स्क्रीन से इंटरेक्शन कम होगा और वो बिना फिज़िकल कॉन्टैक्ट के भी डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे.कंपनी ने इसका एक डेमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फोन को दूर रखकर उसके बाद हाथों से इशारे करके उसे चलाते हुए दिखाया गया है. रियलमी के फोन में आने वाला यह फीचर कभी-कभी यूज़र्स के लिए काफी कारगार साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार यूज़र्स को गंदे हाथों से फोन को छूने की जरूरत होती है, और उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है. इस तरह की परिस्थितियों में एयर जेश्चर काफी काम का फीचर साबित हो सकता है.