टेक्नोलॉजी

Realme ने अपने अपकमिंग फोन का शेयर किया वीडियो

120X जूम वाले पेरिस्कोप लेंस का दिखाया कमाल

रियलमी जल्द भारत में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी. इसके तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल है. इस बीच लॉन्च से पहले रियलमी ने अपने 12 सीरीज में मिलने वाले पेरिस्कोप लेंस का कमाल दिखाया है. कंपनी ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसमें 120X जूम की कैमरा परफॉरमेंस को दिखाया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अगर सच में ये रियलमी का कैमरा परफॉरमेंस है तो ये शानदार है. वहीं एक दूसरे यूजर ने इसे इनक्रेडिबल बताया.

  रियलमी 12 प्रो में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा. साथ ही इस सीरीज में आपको एक OV64B सेंसर पेरिस्कोप शूटर के साथ मिलेगा जो 120x जूम को सपोर्ट करेगा. प्रो मॉडल में कम्पनी Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी दे सकती है. प्लस मॉडल में आपको 64MP का Omnivision OV64B सेंसर मिल सकता है.कंपनी ने इस नए फोन के लिए लग्जरी वॉच ब्रांड Rolex से प्रेरणा ली है और Ollivier Saveo के साथ मिलकर काम किया है जो एक लग्जरी वॉच  मेकर ब्रांड है. सीरीज के लॉन्चिंग को लेकर एक फेमस टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने एक्स पर बताया कि ये फोन 31 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये जरूरत बता दिया है कि फोन जनवरी में ही लॉन्च होगा.इधर आप ओप्पो ने रेनो 11 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत 29,999 रुपये और 39,999 रुपये से शुरू है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!