इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. संस्थान की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह अपना एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.इस बार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होंगे. पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा के सभी पेपरों में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं दिया जाएगा. जबकि अन्य सभी पेपरों/परीक्षाओं में दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.