व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी हैं

रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की 10वीं सालगिरह के मौके पर नीता अंबानी ने एक लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त जांच और इलाज का वादा किया

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी हैं और उनकी पत्नी नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर सामाजिक विषयों के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं. इसी कड़ी में रिलायंस फाउंडेशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बड़ा सोशल इनीशिएटिव नीता अंबानी की ओर से लिया जा रहा है. बच्चों, टीनएजर्स और महिलाओं के लिए जांच और ट्रीटमेंट की सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी. सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की 10वीं सालगिरह के मौके पर नीता अंबानी ने एक लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त जांच और इलाज का वादा किया है.सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के 10वीं सालगिरह समारोह में नई हेल्थकेयर सर्विस स्कीम के हिस्से के रूप में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बच्चों के लिए खास चिकित्सा इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें एक लाख महिलाओं को दी जाने वाली हेल्थ सेवा शामिल है ही. इसके अलावा जानिए इस इनीशिएटिव के तहत क्या-क्या सर्विसेज दी जाएंगी-

• जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 50,000 बच्चों की फ्री जांच और ट्रीटमेंट

• 50,000 महिलाओं के लिए स्तन और सर्वाइकल कैंसर की फ्री जांच और ट्रीटमेंट

• 10,000 युवा किशोरियों के लिए फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन

जैसा कि सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता मुकेश अंबानी ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के 1,00,000 से अधिक बच्चों और महिलाओं की सहायता के लिए नई स्वास्थ्य सेवा योजना की घोषणा की है.नीता अंबानी का कहना है कि “हम साथ मिलकर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल, एडवांस्ड ट्रीटमेंट के साथ रिलायंस फाउंडेशन के एक दशक का जश्न मनाते हैं. यहां भारत के लिए एक स्वस्थ, उज्जवल भविष्य का निर्माण करने की कोशिश के तहत ये स्वास्थ्य सेवा का कदम उठाया जा रहा है. 10 साल तक सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को वर्ल्ड क्लास बनाने के हमारे लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाया गया है. हम सबने साथ मिलकर लाखों जिंदगियों को बेहतर बनाया है और अनगिनत परिवारों को आशा दी है.”

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!