दवाओं की दुकान से छूट के बोर्ड तीन दिन में हटा लें अन्यथा होंगी कार्यवाही-सहायक आयुक्त(औषधि)
जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.) व ड्रग विभाग के अधिकारियों की होटल आभा रेजीडेंसी रामघाट रोड अलीगढ़ में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ
अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि अलीगढ़ के कुछ दवा व्यापारी छूट का बोर्ड लगा कर व्यापार कर रहे है जिससे और दवा व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि दवा कम्पनियां 16से20%तक ही मार्जिन रिटेलर्स के लिए देती हैं।
और ये रिटेलर्स बोर्ड पर 20%से30%तक छूट देने का दावा करते हैं।इसीकी आड़ में ये लोग या तो वैकल्पिक दवाए देते (सब्स्टीट्यूट) हैं
और या फिर हास्पीटल सप्लाई की दवाओं बिक्री या अधोमानक दवाओं की बिक्री आदि हो सकती है जिससे मरीजों को सही दवाओं का मिलना संदिग्ध तथा मरीजों को भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है।जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन ने ड्रग विभाग के अधिकारियों से मांग की है जिन दवा व्यपारियों ने छूट के बोर्ड लगा रखे है उनकी जाँच की जाए व बोर्ड हटवाया जाए
बैठक में सहायक आयुक्त (औषधि) अलीगढ मण्डल अलीगढ़ श्री पूरन चंद्र ने कहा कि जिन दवा व्यपारियो ने छूट के बोर्ड लगा रखे है वह स्वयं तीन दिन के अंदर बोर्ड हटा लें अन्यथा फार्मेसी एक्ट के तहत उन दुकानों में दवाओँ की गुणवत्ता की जांच की जाएगी
श्री पूरन चंद्र ने कहा कि समाज मे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है ऐसा भी अनुमान है कि दवाई अधोमानक भी हो सकती है श्री पूरन चंद्र ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दवा रिटेलर का मार्जिन 16 से 20 परसेंट रखा उसके बावजूद भी कुछ दवा व्यापारी 30 परसेंट की छूट कैसे दे सकते है यह जांच का विषय है ऐसे दवा दुकानदारों पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
बैठक में कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ,चैयरमैन राजीव जैन,संगठन मंत्री शफकत अली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के राजपूत,उपाध्यक्ष आमिर आबिद,आशीष राठी,प्रमोद गोड़, राहुल मानक,राहुल शर्म, नदीम अहमद,मो जावेद,आरिफ हनीफ,ए के जैन,पंकज वाष्णेय,यथेष्ट वाष्णेय,रोहताश , कुलदीप गोयल,शरद गुप्ता,वेद प्रकाश,मो असलम,जावेद यासीन,आदि मौजूद रहे