विकास भवन में गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों से सदैव राष्ट्र निर्माण में करें सहयोग

अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया।मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने जनपदवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों से सदैव राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। आप हैं तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो आप हैं।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना ही शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। परियोजना निदेशक भालचन्द त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं जनभागीदारी के माध्यम से ही समग्र विकास संभव है। कार्यक्रम में विकास भवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



