समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया गणतंत्र दिवस
अलीगढ़ के कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र हुआ था : माया देवी
अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य- क्षेत्र संपूर्ण भारत अलीगढ़ के कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मुख्य अतिथि माया देवी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया, देश भक्ति के गीतों एवं
नारों से पूरा क्षेत्र राष्ट्र मय हो गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गौड़ ने कहा कि आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र हो गया था तथा हमें इसे महापर्व के रूप में मनाना चाहिए तथा देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। महामंत्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा कहा कि हमें अपने देश के संविधान का पूर्ण सम्मान करना चाहिए।
मुख्य अतिथि माया देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र हुआ था तथा बताया कि गणतंत्र का आशय जनता का तंत्र है।
समारोह में सर्व श्री जयपाल शर्मा माया देवी, राजेश गौड़ ,राकेश कुमार शर्मा ,नंदनी तिवारी ,दीपिका शर्मा, सौरभ शर्मा ,रजत शर्मा आकाश, मोहित ,साक्षी पंडित,प्रियांशी गौड़ , विनायक गौड़ एवं स्कूल के बच्चों ने आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।



