अलीगढ़

आर्थिक दण्ड जमा कराकर बंदियों की रिहाई के संबंध में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा दिया गया जेल सुपरिंटेंडेंट को प्रार्थना पत्र

आर्थिक रूप से कमजोर बंदी को या जुर्माना देने में असमर्थ हैं उनकी सहायता करेगी अपराध निरोधक समिति करायेगी रिहा

अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन माननीय श्री कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशनानुसार समिति द्वारा ऐसे बंदियों की सहायता की जानी है जो आर्थिक दण्ड (जुर्माना) की राशि जमा न कर पाने के कारण कारागार में निरुद्ध हैं।

इसी क्रम में, बंदी अरबिन्द राजबाबू पुत्र श्री छोटे लाल जाटव, पता चली वाली गली, दोदपुर, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़, सी.आर. नंबर 596/2013, के आर्थिक दण्ड राशि ₹3000/- (तीन हजार रुपये मात्र) का भुगतान समिति द्वारा किया जा रहा है।

अतः आपसे सविनय अनुरोध है कि उक्त बंदी की रिहाई संबंधी आवश्यक कार्यवाही समिति के अलीगढ़ मंडल के सह-सचिव श्री शुभम वाष्र्णेय के माध्यम से संपन्न कराने की कृपा करें। आपका यह सहयोग न केवल एक बंदी को पुनर्वास का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि समिति के समाजसेबी उद्देश्यों की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!