उत्तरप्रदेश

आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा और बेटे के साथ प्रोपर्टी डीलरों ने की मारपीट

सिविल लाइंस पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद । भाजपा सरकार में आम जनता तो छोड़िए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही सुरक्षित नही है।  मुरादाबाद के रामगंगा विहार का है जहां दो प्रॉपर्टी डीलरों ने आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा और उनके पुत्र से पहले जमकर अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट भी कर डाली।सिविल लाइंस पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामगंगा विहार निवासी नेम सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वो आबकारी विभाग से उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त है। रिटायर होने के बाद उक्त नन्हे उर्फ सुरेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने उनसे प्रोपर्टी के काम में रूपयों का इनवेस्टमेन्ट करने का प्रस्ताव रखा तो उसके कहने में आकर उन्होंने प्रोपर्टी के काम में पैसा लगा दिया। नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव ने शहर मुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम मऊ के सम्पत्ति स्वामी को देने के लिये समय-समय पर कई भाग में 6 लाख रुपये उनसे लिये। लेकिन उसने सम्पत्ति स्वामी को पैसा देने के बजाय अपने प्रयोग में रख लिया।जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो पहले तो यह कहते हुये कि जमीन मालिक जमीन नही बेच रहा है मैं तुम्हारे रूपये कहीं और लगवा दुगा। लेकिन उसके बार-बार बहाने बनाने पर हमे शक हुआ कि नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव हमारी रकम हड़प करना चाहता है तब हमने उस पर अपने रूपये वापस करने का दबाव बनाया तो नन्हें ने रूपये वापस करने से इनकार कर दिया। और हमारे साथ दुर्व्यवहार भी किया तब अन्य परिचितो से शिकायत करने पर उक्त नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव प्रार्थी की रकम वापस करने को तैयार हो गया। और उसने प्रार्थी को अपने बैंक खाते का एक चैक छः लाख रूपये का 14.08.2023 का लिखकर दे दिया और कहा कि यह चैक अभी सभालकर रखना जब मैं कहू तब चैक अपनी बैक में लगा देना और अगर उससे पहले मैं तुम्हे तुम्हारे रुपये वापस कर दू तो तब तुम मुझे ये चैक वापस कर देना। परन्तु उसने दिनांक 03.10.2023 तक भी प्रार्थी को रूपये वापस नही दिये और टालता रहा।

3.10.2023 को रूपये वापस करने के बहाने एक परिचित संजय पुत्र लीलाधर निवासी मऊ मुरादाबाद के घर बैठकर बात करने को बुलाया जब नेम सिंह अपने पुत्र दीपक कुमार सिंह को साथ लेकर उक्त सजंय की गाड़ी से उनके घर पहुँचे तो वहां नन्हें के अलावा अन्य 5-6 लोग भी बैठे थे जिनमे उसका साथी रामप्रकाश शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा निवासी काशीराम नगर मुरादाबाद भी बैठा था। वहा पहुँचते ही उक्त नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव व रामप्रकाश शर्मा हमे गालियां देने लगे और कहा अब इसके रूपने नहीं देने हैं और अब रूपये मांगेगा तो पिटेगा। इतनी बात सुनकर जब मेरे पुत्र दीपक ने उन्हें गाली-गलौच करने से मना किया तो उक्त दोनों नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव व रामप्रकारा शर्मा ने गाली-गलौच करते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि आज इन सालों को जान से मार देते है और बुरी तरह प्रार्थी के पुत्र दीपक को मारना पीटना शुरू कर दिया। तब रामप्रकाश ने नन्हें से कहा कि सरिया इसके सिर में मारकर इसे जान से मार दे तब नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव ने अपने पास छिपाकर रखा हुआ सरिया निकाल कर जान से मारने के लिये हमला किया जिसे रोकने में प्रार्थी के पुत्र के हाथ में फैक्चर हो गया। जब प्राथों ने उसे बचाने के प्रयास किया तो उक्त दोनो ने प्रार्थी को भी मारपीटा तब वहा मौजूद अन्य लोगो ने वामुश्किल हमे बचाया और उक्त नन्हें को लड़ाई झगड़ा न करने को समझाया और प्रार्थी के रूपये देने को कहां तब उक्त नन्हें ने उक्त लोगो के सामने प्रार्थी को दिया गया चैक बैक में लगाने को बोल दिया। तब प्रार्थी मौके से अपने पुत्र को लेकर आ गया और थाना-सिविल लाइन्स मे तहरीर दी लेकिन थाना-पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नही लिखी और प्रार्थी के पुत्र का मेडिकल भी नहीं कराया तब प्रार्थी ने निजी अस्पताल में अपने पुत्र का इलाज कराया। उक्त नन्हें उर्फ सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दिया गया चैक भी डिसओनर हो गया है जिसका मुकदमा सम्बन्धित न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित नेम सिंह ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। अब एसएसपी के आदेश पर सिविल लाईन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!