अलीगढ़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह की बैठक संपन्न

आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए क्षेत्रीय भ्रमण कर प्रवर्तन की कायवाही बढ़ाते हुए राजस्व संग्रह को बढ़ाया जाए

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से माह जनवरी की राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आहुत की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा विकास कार्यों को अनवरत रूप से जारी रखने एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के सफल संचालन के लिए धन की आवश्यकता होती है, ऐसे में राजस्व संग्रहण को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसें में आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए क्षेत्रीय भ्रमण कर प्रवर्तन की कायवाही बढ़ाते हुए राजस्व संग्रह को बढ़ाया जाए।उन्होंने कहा कि आईजीआरएस एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता से निस्तारण किया जाए। असंतोषजनक फीडबैक वाले प्रकरणों में स्थलीय भ्रमण कर समस्या का उभयपक्षों की उपस्थिति में निराकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कम रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए राजस्व संग्रह बढ़ाते हुए रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए बैठक में आबकारी, मण्डी शुल्क, खनन, राज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, राजस्व समेत अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम वित्त मीनू राणा समेत संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संजीव रंजनडीएमअलीगढ़।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!