अलीगढ़

राजस्व टीम ने ग्राम उखलाना में 01 करोड़ से अधिक की भूमि कराई कब्जामुक्त

 01 करोड़ 20 लाख 75 हजार रूपये मूल्यांकन वाली 1610 वर्गमीटर भूमि को भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराया

अलीगढ़ 25 मई 2024 (सू0वि0): तहसील कोल के अन्तर्गत ग्राम प्रधान उखलाना श्रीमती ललितेश चौहान की शिकायत पर जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देशों के क्रम में नायब तहसीलदार कोल प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में पहॅुची राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा लगभग 01 करोड़ 20 लाख 75 हजार रूपये मूल्यांकन वाली 1610 वर्गमीटर भूमि को भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराया गया। श्रीमती शर्मा ने बताया कि मौके पर अभिलेखीय जांच के दौरान ग्राम उखलाना तहसील कोल गाटा संख्या 1549 रकवा 0.161 हेक्टेयर खतौनी में बंजर भूमि के रूप में दर्ज पाया गया। भू-माफियाओं द्वारा आवासीय पट्टे के रूप मेंप्रस्तुत की गई रसीद अवैध पाई गई। बाउण्ड्रीवाल द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मौके पर ही ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराते हुए भू-माफियाओं को फिर से कब्जा न करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर लेखपाल शाहिद हुसैनराजस्व निरीक्षक अशोक चौहानग्राम प्रधान ललितेश चौहान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!