जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना तैयार न करने पर बीडीओ पर जताई नाराजगी

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों समेत 50 लाख से अधिक लागत वाले भवन, सेतु, पर्यटन विकास एवं सड़कों से संबंधित पूर्ण और अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा के दौरान डीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में हर हाथ को काम दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना तैयार न करने के लिए खण्ड विकास अधिकारियांे को आड़े हाथ लिया। साथ ही विभिन्न स्तरों से मनरेगा में आ रही शिकायतों के संबंध में भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि वह ब्लॉकवार मानव दिवस सृजित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति में भी सुधार लाने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में आवेदन पत्र लंबित न रहें। उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरम्भ हो रही शीतलहरी को ध्यान में रखते हुए गौवंशों की सुरक्षा के दृष्टिगत समय से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सहभागिता योजना, क्रत्रिम गर्भाधान सहित संबद्ध चारागाहों में प्रत्येक दशा में हरा चारा बोए जाने की बात कही। सामूहिक विवाह योजना में तिथि निर्धारण न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आयोजन संबंधी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की कन्या विवाह योजना में 793 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई। उन्होंने पराली प्रबंधन पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि अब पराली जलाने की कोई घटना न हो सुनिश्चित किया जाए। एआर कॉपरेटिव को निर्देशित किया कि सभी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि किसान बन्धुओं को फसल बुवाई में कोई दिक्कत न हो।50 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक, सी.एंड.डी.एस. के मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं कल्याण मण्डप सिडको द्वारा निर्माणाधीन आश्रम पद्धति समेत विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढ़ंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सी.एण्ड.डी.एस. द्वारा बताया गया कि लोधा के समस्तपुर में प्राचीन गंगा मंदिर के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास के सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट मैनेजर संवेदनशीलता के साथ जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराएं।बैठक में सीडीओ योगेन्द्र कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



