अलीगढ़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर घर जल-हर घर नल योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के दिये निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में हर घर जल-हर घर नल योजना की कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामों में भी नगरों के समान ही सभी सुविधाओं हों। ग्रामीण आबादी को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। हर घर जल योजना के तहत सभी घरों में टैब वाटर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अवशेष कार्याें को पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों को पुराने स्वरूप में लौटाए बिना कार्य पूरा नहीं माना जाएगा और न ही उसका भुगतान होगा।हर घर जल-हर घर नल योजना में जेएमसी द्वारा बताया गया कि 298 में से 159 ट्यूबवेेल का निर्माण होना हैजिसके सापेक्ष 140 कार्य पूरे हो गए हैं। 19 पर कार्य प्रगति पर है। 8 ट्यूबवेेल पर बोरिंग फेल हो जाने एवं भूमि न मिलने के कारण दूसरे स्थान पर बोरिंग स्थापित किया जाएगा। कम्पनी ने बताया कि लगभग 20 दिनों में कार्य समाप्त हो जाएगा। ओवर हैड टैंक निर्माण के बारे में बताया गया कि 157 के सापेक्ष 142 पर कार्य प्रगति पर है, 5 पर ही कार्य पूरा हो सका है।

कम्पनी ने बताया कि 15 अप्रैल तक ओवरहेड टैंक का कार्य पूरा हो जाएगा। 1142 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के सापेक्ष 878 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई। 264 किलोमीटर शेष कार्य 12 अप्रैल तक पूरा किए जाने का आश्वासन दिया। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। ये भी निर्देश दिए कि लापरवाही पर नोटिस निर्गत करने में संकोच न किया जाए। रेस्टोरेशन वर्क 18 प्रतिशत ही करने पर नाराजगी प्रकट की। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी ने बताया कि 200 किलोमीटर कार्य पूरा हो गया है। डीएम ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।पीएनसी द्वारा बताया गया कि 418 बोरिंग के सापेक्ष 315 पर कर पूर्णअभी 103 पर कार्य प्रगति पर है। 13 फरवरी तक 85 बोरिंग कार्य और पूरे हो जाएंगे। डीएम ने सवाल किया कि शेष 18 कार्य कब तक पूरे होंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 2 में न्यायालय में वाद है, 5 में भूमि न मिलना और 4 में अन्य प्रकार की परेशानियां हैं। डीएम ने सबंधित एसडीएम से मिलकर दूर करने के निर्देश दिए। 15 अप्रैल तक कार्य पूरा करने को कहा। पाइप लाइन बिछाने के बारे में एक्सईएन ने बताया कि 4688 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी हैजिसके सापेक्ष 2394 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। 2294 को बिछाया जाना शेष है। कम्पनी को प्रतिदिन 20 किलोमीटर लाइन बिछाई जानी है। डीएम ने साप्ताहिक ब्रेकअप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयन एक्सचेंज ने बताया कि 155 के सापेक्ष 153 कार्य पूर्ण जबकि 2 पर कार्य प्रगति पर है। 1336 किलोमीटर पाईप लाइन बिछाई जानी है। 1265 बिछाई जा चुकी है। रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!