मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
दो लाभार्थियों के खाते में 11 लाख 80 हजार की सब्सिडी हस्तांतरित करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना वर्ष 2024-25 की प्रगति एवं कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गति लाएं। जिलाधिकारी ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धियों का ब्यौरा मांगा। उन्होंने लाभार्थी चयन, इकाई स्थापना, वित्तीय सहायता वितरण एवं निरीक्षण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।सीवीओ डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत श्रीमती पूजा शर्मा पत्नी भुवनेश निवासी पिसावली एवं श्रीमती रजनी शर्मा पत्नी योगेन्द्र उपाध्याय निवासी खेडिया पाताल का चयन ई लॉटरी को माध्यम से किया गया है। चयनोपरान्त दोनों लाभार्थियों द्वारा तैयार भवन के फोटोग्राफ्स एवं बिल उपलब्ध कराये जाने पर मिशन निदेशक दुग्ध आयुक्त द्वारा सब्सिडी जनपदीय खाते में प्राप्त हो गई है, जिसका हस्तांतरण जनपदीय सत्यापन समिति द्वारा किया जाना है। इस पर जिलाधिकारी ने सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान करते हुए सीवीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 5 लाख 90 हजार की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एमपीसी सहज मिल्क प्रो० कम्पनी कैम्प, एफपीओ रूरल गोल्ड फार्मर्स, उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी, सामान्य प्रबन्धक दुग्ध संघ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी एवं सहायक निदेश सूचना उपस्थित रहे।



