अलीगढ़

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

डीएम संजीव रंजन ने दिए गुणवत्ता, गति और पारदर्शिता पर जोर देने वाले निर्देश  

अलीगढ़  : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की प्रगति और विभागीय प्रदर्शन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर जारी विकास रैंकिंग में अलीगढ़ के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि जुलाई माह की रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई तय हैडीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की पुष्टि की और पीओ नेडा को खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 2144 संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपने आवासों पर सौर संयंत्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया, जिससे योजनाओं के प्रति जनता में विश्वास और सहभागिता बढ़े छात्रवृत्ति योजनाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी व जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे, इसके लिए त्वरित बैठक कर कार्ययोजना बनाएं। कृषि, बागवानी एवं ऊर्जा पर विशेष बल देते हुए जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2 हेक्टेयर क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी बोआई का लक्ष्य पूर्ण हो गया है। डीएम ने उद्यान एवं कृषि विभाग को वर्ष भर की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। खराब ट्रांसफार्मर की समयबद्ध मरम्मत एवं निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।   मनरेगा व निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए मनरेगा के अंतर्गत गोंडा, टप्पल व चंडौस ब्लॉकों में मानव दिवस सृजन की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता चन्द्रवीर सिंह को कार्यशैली में सुधार और भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा गयाजल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जन आरोग्य मंदिरों पर प्राथमिकता से जल संयोजन कराएं और अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करें। पर्यटन, पौधरोपण और नवाचार पर ध्यान देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम द्वारा बताया गया कि दो पर्यटन परियोजनाएं शीघ्र पूर्ण होने की स्थिति में हैं। डीएम ने निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए गए, ताकि निगरानी एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

उत्तरदायित्वहीन अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश:बैठक में सहायक निबंधक सहकारिता नागेन्द्र पाल सिंह की अनुपस्थिति पर उनका वेतन रोके जाने और स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार के निरंतर अवकाश में रहने पर भी स्पष्टीकरण तलब किया गया। युवा और खेल विकास को प्रोत्साहन देते हुए डीएम ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा के माध्यम से गांवों में खेलकूद स्टेडियम की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ग्रामीण युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। नवीन सड़कों की समीक्षा में बताया गया कि 11 प्रस्तावित सड़कों में से केवल 3 पूर्ण, जबकि 8 अधूरी हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए    बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कुसुम योजना, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, दुग्ध विकास, गौवंश संरक्षण, शादी अनुदान, मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, और टेल फीडिंग योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, डीएफओ नवीन प्रकाश, पीडी भाल चंद्र त्रिपाठी, सीवीओ, डीआईओएस, लोनिवि, जल निगम, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता, उप श्रमायुक्त, डीडी कृषि सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!