अलीगढ़

कोहरे में सड़क सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता: डीएम संजीव रंजन ने दिए सख्त व समन्वित निर्देश

जनहित में बड़ा कदम: शीतकाल में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क

अलीगढ़ 19 दिसम्बर 2025 (सू0वि0): शीतकालीन ऋतु में घने कोहरे एवं धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख लिंक मार्गों पर यातायात सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च जिम्मेदारी है और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि शीतकाल में दुर्घटना संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। डीएम ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं लिंक मार्गों पर निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सड़क मार्गों पर स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट लाइट को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखते हुए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों, ब्लैक स्पॉट्स, मोड़ों, पुलों एवं अंडरपास पर रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड, फॉग अलर्ट संकेत, कैट आई, फ्लोरोसेंट डिवाइडर एवं अन्य चेतावनी संकेत अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क पर खड़े खराब वाहनों, निर्माण सामग्री अथवा अन्य अवरोधकों को तत्काल हटवाया जाए और निर्माणाधीन मार्गों एवं पेंचवर्क के दौरान स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं। किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस सेवाओं, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को पूर्णतः सक्रिय रखा जाए। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का अक्षरशः अनुपालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा और किसी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!