रोहित शर्मा पहले सीज़न यानी 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा हैं. रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला आज (18 अप्रैल, गुरुवार) मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
रोहित शर्मा पहले सीज़न यानी 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा हैं. रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जितवाए हैं. अब हिटमैन आईपीएल में वह ऐतिहासिक आंकड़ा छूने जा रहे हैं, जहां अभी तक सिर्फ एमएस धोनी ही पहुंच सके हैं. विराट कोहली भी इस खास आंकड़े से दूर हैं. आज आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला आज (18 अप्रैल, गुरुवार) मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ एमएस धोनी ने 250 मुकाबले खेलने का आंकड़ा पार किया है. धोनी ने टूर्नामेंट में 256 मैच खेल लिए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 249 मैच खेले हैं. ऐसे में आज पंजाब के खिलाफ वह 250वें आईपीएल मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 244 मैच खेल लिए हैं. कोहली अभी 250 मैचों के आंकड़े से दूर हैं. ऐसे में धोनी के बाद यह खास आंकड़ा छूने वाले रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर बता दें कि 2008 यानी पहले सीज़न में आईपीएल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 249 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 244 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.1 की औसत और 131.22 के स्ट्राइक रेट से 4932 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा आईपीएल में खेलने वाले उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने बॉलिंग में विकेटों की हैट्रिक ली है और बैटिंग करते हुए शतक लगाया है. रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. मौजूदा वक़्त में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.