रोटरी क्लब ऑफ़ रॉयल का हरियाली तीज कार्यक्रम आगरा रोड स्थित होटल क्लार्क इन में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ AG विनय कुमार वैश ने भारत माता एवं पोल हर्रिस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर किया किया गया

रोटरी क्लब ऑफ़ रॉयल का हरियाली तीज कार्यक्रम आगरा रोड स्थित होटल क्लार्क इन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ AG विनय कुमार वैश ने भारत माता एवं पोल हर्रिस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर किया किया गया । कार्यक्रम में अनेक प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं, कपल गेम, हाउजी, एवं तीज क्वीन का खिताब भी दिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन रूपल एवं सह संयोजिका प्रिया अग्रवाल ने किया । सभी ने सावन के गीतों पर नृत्य किया एवं सावन की मल्हारों का आनंद लिया । मीडिया प्रभारी शरद बंसल ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में क्लब प्रेजिडेंट पुलकित अग्रवाल, सेक्रेटरी सौरभ महेश्वरी कोषाध्यक्ष अभिषेक भार्गव, मयूर अग्रवाल, शुभेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षों में नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, प्रफुल्ल, शुभम, हिमांशु, राशि अगरवाल, ज्योति अग्रवाल, मुक्त सिंगल, रंजीत अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, रितु माहेश्वरी, प्रज्ञा आदि मौजूद रहे ।