रोटरी क्लब का अलीगढ़ रॉयल द्वारा पूर्व निर्धारित शिक्षा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय सिघारपुर के समस्त छात्र/ छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए
शुभारंभ श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील एवं क्लब के असिस्टेंट गवर्नर विनय कुमार वैश और कार्यक्रम चेयरमैन श्रीमान मोहित अग्रवाल व उनकी समस्त टीम के द्वारा किया गया

रोटरी क्लब का अलीगढ़ रॉयल द्वारा पूर्व निर्धारित शिक्षा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय सिघारपुर के समस्त छात्र/ छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए जिसका शुभारंभ श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील एवं क्लब के असिस्टेंट गवर्नर विनय कुमार वैश और कार्यक्रम चेयरमैन श्रीमान मोहित अग्रवाल व उनकी समस्त टीम के द्वारा किया गया । आज विद्यालय के पहले दिन यह उपहार पाकर छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न हुए तत्पश्चात इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बोबला, प्राथमिक विद्यालय नंबर वन मडराक व आर जी एस कन्या जूनियर हाई स्कूल कलुआ पर भी रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों को बैग वितरित किए गए सभी विद्यालयों के शिक्षकगणों एवं स्टाफ ने रोटी क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, सचिव सौरव महेश्वरी, कोषाध्यक्ष अभिषेक भार्गव, कार्यक्रम अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संयोजक संचित अग्रवाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर शरद बंसल, गणेश विशाल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,ऋषभ गर्ग, निखिल अग्रवाल ,मयूर अग्रवाल, अमित , ईशान बंसल, शलभ अग्रवाल ,तुषार अग्रवाल अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।