सर्व कल्याण हेतु रुद्राभिषेक और नौ गृह यज्ञ 01 जनवरी को
शिवभक्त सेवा समिति का खेरेश्वरधाम में है चौदहवां अनुष्ठान
अलीगढ़। शिव भक्तों की प्रमुख संस्था शिव भक्त सेवा समिति द्वारा एक जनवरी बुधवार को देवाधिदेव महादेव का चौदहवां रुद्राभिषेक और नौ गृह यज्ञ सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम में आयोजित किया जाएगा। धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में आयोजित समिति की बैठक में संस्थापक मनीष अग्रवाल वूल और पंकज धीरज ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार नव वर्ष का आरंभ नए विक्रम संवत से होता है, लेकिन कैलेंडर वर्ष के प्रथम दिन से ही सर्व कल्याण के लिए हम लोगों से 14 वर्ष पूर्व ये अनुष्ठान प्रारंभ किया। ताकि भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ नव गृहों का प्रताप भी सभी को मिले।इस अनुष्ठान को महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी महाराज सम्पन्न कराएंगे।शिव भक्त कमल अग्रवाल ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं।
बैठक में बताया गया कि बुधवार एक जनवरी को प्रातः 10 बजे रुद्राभिषेक अपराह्न 12 बजे नौ कुंडी यज्ञ और झांकियों सहित भजन कार्यक्रम के साथ परसादी का आयोजन होगा। बैठक में विनोद आशा इंडिया, बंटी चौधरी,विनीत गर्ग,मुरली अग्रवाल,सुमित वार्ष्णेय,आशीष,अजय,पीयूष,संजीव आदि सहित समिति के अन्य सेवक उपस्थित रहे।
निवेदन:कृपया आप सपरिवार सहित 01 जनवरी को दोपहर 01 बजे प्रसाद के रूप बाबा का आशीर्वाद अवश्य ग्रहण करने मंदिर आएं::: पंकज धीरज/ मनीष वूल)