लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के तृतीय शताब्दी जन्म दिवस के उपलक्ष में कराया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
बालक वर्ग में 1000 मीटर एवं बालिका वर्ग में 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिताओं से बालक, बालिकाओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ सामूहिक एकता की सोच विकसित होती है बघेल
सर्व समाज सेवा सस्थान लखनऊ के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के तृतीय शताब्दी जन्म दिवस के उपलक्ष पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं गगन भेदी नारों के साथ ग्राम सूरजपुर अतरौली में बालक वर्ग में 1000 मीटर एवं बालिका वर्ग में 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई।
दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जवाहरलाल बघेल एडवोकेट सर्व समाज सेवा संस्थान प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश एंव संयोजक अति पिछड़ा अधिकार मंच उत्तर प्रदेश तथा सतीश चंद्र नायक संरक्षक अति पिछड़ा अधिकार मंच व नारायण सिंह की अध्यक्षता मे लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर फूलमाला, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दौड़ को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया ।इसका संचालन ङा० दानवीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर लाल बघेल एडवोकेट ने अपने विचारों में कहा कि यह कार्यक्रम ग्राम वासियों को एकता के सूत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सार्थक सिद्ध होगा और कहां की आपने अपने ग्राम वासियों से थोड़ा-थोड़ा सहयोग लेकर गत वर्षो की तरह उत्साह पूर्वक जो कार्यक्रम किया है यह उपस्थित युवा शक्ति का समूह इसका प्रमाण और कहा कि आपके प्रयासों से मुझे यह प्रतीत होता है कि निश्चित ही इस गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है ऐसे युवाओं में से ही देश एवम् प्रदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर नजर आएंगे।कार्यक्रम संयोजक गण समस्त ग्रामवासी सूरजपुर का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आयोजित बालक एवं बालिका वर्ग में लगभग सौ प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अन्य दशकों में आशा की किरण झलक रही थी।
दौड़ सीनियर विंग -1000 मीटर बालक वर्ग में तरूण कुमार प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय, तुलसी कुमार तृतीया स्थान पर रहे।
दौड़ जूनियर विंग-500 मीटर बालक वर्ग में दीपांशू प्रथम, पुनीत कुमार द्वितीय, विकास तृतीय व बालिका वर्ग में कुमारी ज्योति प्रथम, कुमारी दिशा द्वितीय, कुमारी रिंकी तृतीय रही ।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से किया गया जिसमें जवाहरलाल बघेल एडवोकेट, सतीश चंद्र नायक,गोवर्धन सिंह, बद्री प्रसाद बघेल, ज्ञान सिंह बघेल,ब्रजेश कुमार, कुशेन्द्र सिंह,
सत्यवीर सिंह, अमरेश कुमार, शिव कुमार, हरगोविंद, भानू प्रकाश, भोलंबर सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार,यशपाल सिह, आदि उपस्थित हुए।